बवासीर को अंग्रेजी में पाइल्स (Piles) कहते हैं। 

यह एक गंभीर बीमारी है जिससे पीड़ित मरीज के मलाशय और गुदा में सूजन आ जाती है। 

अगर बवासीर अपनी शुरूआती स्टेज में है तो बिना ऑपरेशन के भी ठीक हो सकता है। 

पाइल्स की समस्या में आपको अपनी डाइट प्लान में फल, सब्जियों और फाइबर से भरपूर खान-पान की चीजों को शामिल करना चाहिए। 

अगर आप बवासीर से पीड़ित हैं तो आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, क्योंकि यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है 

सेब का सेवन बवासीर के लक्षणों को कम करने में बहुत लाभकारी साबित होता है 

3-4 सूखे अंजीर को शाम के समय पानी में डालकर रख दें। सुबह अंजीरों को मसलकर प्रतिदिन सुबह खाली पेट खाने से बवासीर दूर होती है। 

आलूबुखारा में नेचुरल लेक्सेटिव पाया जाता है जो कब्ज दूर करता है और आंतों की गहराई से सफाई करता है। 

बवासीर के लिये डॉक्टर से बात करके इलाज कराने के लिये संपर्क करें  9305024291